सुरक्षाबलों की कामयाबी- कुलगाम में आतंकियों के दो ठिकाने ध्वस्त

सुरक्षाबलों की कामयाबी- कुलगाम में आतंकियों के दो ठिकाने ध्वस्त
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी को खत्म करने की जददोजहद कर रहे सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुलगाम जनपद में आतंकियों के दो छिपे ठिकानों का पता लगाने के बाद उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद में सुरक्षा बलों की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत आतंकियों के दो छिपे ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी तक जारी है।

सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के दो छिपे ठिकानों का पता लगा था।

तुरंत एक्शन में आए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालने के बाद आतंकियों के इन दोनों ठिकानों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के अन्य ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने को इलाके में तलाशी अभियान लगातार जारी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top