जम्मू कश्मीर में मिली सफलता- दो आतंकी गिरफ्तार- राइफल एवं गोला बारूद..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को आज दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कब्जे से राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
रविवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जनपद पुंछ में दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी की है। अरेस्ट किए गए दोनों आतंकवादियों के कब्जे से सुरक्षा बलों ने अवैध हथियार राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करने वाले सुरक्षा बलों ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलते हुए दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।