सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी पंचायत चुनाव- ओपी राजभर

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
ओपी राजभर ने जफराबाद विधानसभा के इस महिला गांव में राजा सुहेलदेव के मूर्ति के अनावरण करने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है कि वह विभिन्न जातियों के बीच विवाद पैदा कर समाज में दरार डालने का काम करती है। सपा ने हमेशा जातियों के बीच संघर्ष को बढ़ावा दिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “सपा ने इटावा में यादव और क्षत्रियों, आगरा में दलित और क्षत्रिय, और देवरिया में ब्राह्मण और यादवों के बीच संघर्ष उत्पन्न किया। अब वही काम वाराणसी में राजभर और क्षत्रियों के बीच किया गया, लेकिन लोगों ने अपनी समझदारी से इस मुद्दे को सुलझा लिया।”
कार्यकर्ताओं से पीला साफा पहनने का इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “ जब आप लोग पीला साफा पहनकर दारोगा, डीएम, एसपी या डीजीपी के यहां जाते हैं तो पीले साफे में दारोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं।”
राजभर ने कहा कि अखिलेश जी हमेशा आक्रामक रहते हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने का विरोध किया, किसानों को सम्मान निधि का विरोध किया, आयुष्मान कार्ड का विरोध किया। कुछ लोग पाकिस्तान का पानी पीकर आ गए हैं, इसलिए सपा का काम हमेशा विरोध करना ही है।