छात्र का आत्मदाह-कॉलेज के बाहर भीड़ का डेरा-प्रिंसिपल की अरेस्टिंग..

छात्र का आत्मदाह-कॉलेज के बाहर भीड़ का डेरा-प्रिंसिपल की अरेस्टिंग..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। आर्थिक तंगी के चलते फीस नहीं भरपाने की वजह से कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा किए गए अपमान से आहत होकर छात्र द्वारा आत्मदाह करने का मामला गरमा गया है। कॉलेज के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ ने धरना प्रदर्शन करते हुए निजी कॉलेज के प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की डिमांड उठानी शुरू कर दी है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना स्थित DAV पीजी कॉलेज के स्टूडेंट उज्जवल राणा के आत्मदाह के विरोध में भारी भीड़ ने कॉलेज के बाहर डेरा डाल दिया है।

कॉलेज के बाहर धरना देकर बैठे स्टूडेंट एवं अन्य ग्रामीण₹7000 की फीस नहीं देने पर स्टूडेंट को बेइज्जत करने वाले प्रिंसिपल को अरेस्ट करने की डिमांड कर रहे हैं।

डिग्री कॉलेज के बाहर चल रहे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, छात्र संगठनों के नेता गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक तथा पूर्व एवं मौजूदा ब्लॉक प्रमुख भी शामिल हुए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले पर फिलहाल दूर से ही नजदीकी नजर रखे हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि DAV पीजी कॉलेज बुढ़ाना के छात्र उज्जवल राणा ने कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा की गई बेइज्जती से आहत होकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था, बुरी तरह से झुलसे स्टूडेंट की बीते दिन राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई थी।

आरोप है कि आर्थिक तंगी के चलते उज्जवल राणा निजी क्षेत्र में खुले कॉलेज की तकरीबन ₹7000 की फीस समय पर जमा नहीं कर पाया था, जिसके चलते कॉलेज के प्राचार्य ने स्टूडेंट को बेइज्जत करने के साथ-साथ उसका परीक्षा फॉर्म भी यूनिवर्सिटी तक नहीं भेजा था, जिसके चलते स्टूडेंट परीक्षा देने से वंचित हो गया था। इसी से आहत होकर DAV पीजी कॉलेज के स्टूडेंट ने खुद को आग के हवाले कर दिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top