स्कूल का गेट गिरने से छात्र की मौत- टीचर एवं बच्ची को आई चोटें

स्कूल का गेट गिरने से छात्र की मौत- टीचर एवं बच्ची को आई चोटें

जैसलमेर। सरकारी स्कूल की छुट्टी के बाद हुए बड़े हादसे में विद्यालय का गेट गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए टीचर एवं 5 साल की बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदमे में बच्चों का मामा बेहोश हो गया।


सोमवार को जैसलमेर के पूनम नगर के सरकारी स्कूल में हुए बड़े हादसे के अंतर्गत 7 साल के अरबाज खान पुत्र तालब खान की दो बहनें पढती है, उधर अरबाज तकरीबन 100 फीट की दूरी पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था।

सोमवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपनी बहन को लेने के लिए स्कूल में गया था, इसी दौरान स्कूल का मुख्य द्वार और पत्थर धडाम से गिरने शुरू हो गए। हादसे में गेट के नीचे दबने से अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महेंद्र कुमार की 5 वर्षीय बेटी प्रिया को भी चोटें आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया।

घटना को लेकर ग्रामीणों एवं परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गहरी नाराजगी जताई और बच्चे के शव को लेकर स्कूल के बाहर धरना देकर बैठ गए।


परिजनों का आरोप है कि स्कूल का मुख्य द्वार काफी समय से जर्जर हालत में था, फिर भी उसे समय रहते ठीक नहीं कराया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विधायक छोटू सिंह भाटी के पैतृक गांव में हुए इस हादसे को लेकर खुद विधायक, तहसीलदार महावीर प्रसाद तथा एसडीएम सक्षम गोयल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

विधायक ने आश्वासन की घुट्टी देते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top