डग्गामारी के लिए घमासान- बस संचालकों में चले लाठी डंडे- यात्रियों....

डग्गामारी के लिए घमासान- बस संचालकों में चले लाठी डंडे- यात्रियों....

प्रयागराज। डग्गामारी से होने वाली अवैध कमाई के लिए बस संचालकों में घमासान हो गया। फेरे लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद बस संचालकों में जमकर मारपीट हुई, इस दौरान लाठी डंडों का इस्तेमाल होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई और पैसेंजर दहशत में आ गए।

संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार की देर रात डग्गामार बस संचालकों के बीच यात्रियों को लेकर फेरे लगाने के मामले को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप अख्तियार कर लिया।

रोडवेज के बाहर सवारी बैठाने और अधिक फेरे लगाने को लेकर हुए इस विवाद में डग्गामारी बसों के संचालक एक दूसरे के सामने आ गए, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।

रोडवेज बस स्टैंड पर दो पक्षों में लाठी डंडे चलने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और बस अड्डे पर मौजूद यात्री बुरी तरह से दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही डग्गामार बसो के संचालक मौके से फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि रोडवेज के ठीक सामने से रोजाना प्राइवेट बसें अवैध रूप से संचालित होती है, लखनऊ, वाराणसी और प्रतापगढ़ रोड पर चलने वाली यह डग्गामार बसें और छोटी गाड़ियां बगैर किसी परमिट या अनुमति के यात्रियों को लेकर इधर से उधर दौड़ लगाती है।

जिससे परिवहन निगम को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि सरकार और अदालत की ओर से डग्गामारी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन अधिकारियों की कई बार हो चुकी बैठकों एवं सख्त चेतावनी के बावजूद बसों के अवैध संचालन पर रोक नहीं लग पाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top