लगे भूकंप के तेज झटके- 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की वार्निंग

लगे भूकंप के तेज झटके- 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की वार्निंग

नई दिल्ली। भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। झटकों की तीव्रता को देख दहशत में आई पब्लिक अपने घरों से निकलकर बाहर आ गई। रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे कुछ घंटे बाद वापस ले लिया गया।

बृहस्पतिवार को अमेरिकी राज्य अलास्का में सवेरे के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद राज्य के तटवर्ती इलाकों में सुनामी की वार्निंग जारी कर दी गई। हालांकि कुछ घंटे बाद इसे वापस ले लिया गया।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सवेरे के समय आया भूकंप अलास्का के पाॅपोफ आईलैंड पर सैंड पॉइंट के पास आया था। इसका केंद्र जमीन से 36 किलोमीटर नीचे था।

हालांकि अभी तक 7.3 तीव्रता के भूकंप आने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मगर भूकंप के झटके इतनी तेज थे की घरों के बाहर तथा पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह से हिलने लगी थी।

अलास्का भूकंप एजेंसी के मुताबिक यहां पर पिछले एक सप्ताह में भूकंप आने के तकरीबन 400 मामले दर्ज किए गए हैं। आज जाए भूकंप से पहले सबसे बड़ा भूकंप 16 जुलाई को अटका के पास आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top