कपड़े उतारकर कार पर डांस-एक्शन में पुलिस- 67000 का चालान

नोएडा। घर समाज और सांस्कृतिक शर्म एवं हया को तांक पर रखकर आधुनिकता का लबादा ओढते हुए कार की छत कपड़े उतार कर डांस करने के मामले का संज्ञान लेते हुए एक्शन में आई पुलिस ने गाड़ी का 67 हजार रुपए का चालान किया है।
शनिवार को मेट्रो सिटी नोएडा पुलिस द्वारा कुछ हुड़दंगी युवकों द्वारा गाड़ी की छत पर चढ़कर कपड़े उतारकर डांस करने के मामले में 67000 का चालान किया गया है। यह कार्यवाही सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो को लेकर अंजाम दी गई है।
मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 38 ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस वीडियो में कुछ हुड़दंगी युवक कार की छत पर चढ़कर डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान कार कुछ दूर तक सड़क पर चलती भी है। इसी दौरान गाड़ी की छत पर चढ़े हुड़दंगी नाचते नाचते अपने कपड़े भी उतरने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 56 सेकंड का यह वीडियो मॉल में गई एक लड़की द्वारा बनाया गया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में गाड़ी में लगा म्यूजिक सिस्टम भी तेज आवाज में लोगों के कान फोड़ रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अब कपड़े उतार कर डांस करने में इस्तेमाल की गई कार का 67000 का चालान किया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आई पब्लिक की कई पोस्ट के जवाब में दी गई है।


