पुलिस का कड़ा एक्शन- 10 जुआरी अरेस्ट- रुपए, मोबाइल, पत्ते बरामद

पुलिस का कड़ा एक्शन- 10 जुआरी अरेस्ट- रुपए, मोबाइल, पत्ते बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन मेंथाना शाहपुर पुलिस द्वारा 10 शातिर जुआरी अभियुक्तगण गिरफ्तार किए। पुलिस ने उनके कब्जे से 42330/- रुपये नगद, 104 ताश के पत्ते, 11 मोबाइल फोन तथा 02 स्कूटी व 03 मोटरसाईकिल बरामद की। पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 13.09.2025 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि राकेश उर्फ सिकन्दर के मौ0 कस्सावान मे स्थित बीज गोदाम पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गयी तथा ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तगण शौकीन पुत्र खलील निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्बा शाहपुर, राकेश उर्फ सिकन्दर पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम गढीबहादुरपुर, जगत सिंह पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम सोरम, इन्तजार पुत्र शेरदीन निवासी पलडा, मोहसीन पुत्र मोबीन निवासी मौ0कस्सावान कस्बा शाहपुर, रफीक उर्फ बाल्ला पुत्र रजाक उर्फ छंग्गा निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा शाहपुर, फिरोज पुत्र इशरार निवासी मौ0कस्सावान कस्बा शाहपुर, सलीम पुत्र इकबाल निवासी मौ0कस्सावान कस्बा शाहपुर, तहसीम पुत्र अब्दुल मालिक निवासी मौ0 ठठेरान कस्बा शाहपुर, नजाकत पुत्र भूरा निवासी मौ0कस्सावान कस्बा व थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे व फड़ से 42330/- रुपये नगद, 104 ताश के पत्ते, 11 मोबाइल फोन तथा 02 स्कूटी व 03 मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top