IGRS शिकायतों को सख्त DM की लापरवाह अधिकारियों को अंतिम वार्निंग

IGRS शिकायतों को सख्त DM की लापरवाह अधिकारियों को अंतिम वार्निंग

मुजफ्फरनगर। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को लेकर सख्त हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने दर्जनों अधिकारियों को संपर्क नहीं करने और कमजोर जांच पर अंतिम चेतावनी जारी करते हुए 7 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत-नगरीय, तहसीलदार-जानसठ, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि०प्रान्तीय खण्ड, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, तहसीलदार खतौली, तहसीलदार-बुढाना,तहसीलदार-सदर, सहायक विकास अधिकारी-मोरना, सहायक विकास अधिकारी-बुढाना, उपजिलाधिकारी-खतौली, उपजिलाधिकारी-सदर,खण्ड, विकास अधिकारी-शाहपुर, अधिशासी अभियन्ता-यांत्रिकी, सहायक विकास अधिकारी-शाहपुर,अधिशासी अभियंता-सिंचाई, अधि० अधि० नगर पंचायत शाहपुर, सहायक विकास अधिकारी-बघरा, उपजिलाधिकारी-जानसठ, सहायक विकास अधिकारी-चरथावल, सहायक विकास अधिकारी-सदर, चकबन्दी अधिकारी खतौली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खतौली, खण्ड शिक्षा अधिकारी-खतौली, खण्ड विकास अधिकारी-जानसठ, खण्ड विकास अधिकारी-पुरकाजी, सहायक विकास अधिकारी-जानसठ, चकबन्दी अधिकारी सदर, जिला अग्रणी प्रबन्धक, ए०आर०एम० रोडवेज, प्रभारी चिकित्साधिकारी सी०एच०सी० नगर,ए०आर० कोपरेटिव, जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड, प्रभारी चिकित्साधिकारी सी०एच०सी० चरथावल,प्रभारी चिकित्साधिकारी सी०एच०सी० बघरा, पूर्ति निरीक्षक सदर, उपजिलाधिकारी-बुढाना, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भौकरहेडी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सी०एच०सी० पुरकाजी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सी०एच०सी० शाहपुर, पूर्ति निरीक्षक बुढाना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक खतौली, पूर्ति निरीक्षक जानसठ, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत-नोडल आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने आवदेक से सम्पर्क एवं स्थलीय निरीक्षण की सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ भेजी गयी थी कि प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्र के सापेक्ष जांचाधिकारी द्वारा अपलोड की गयी जांचाख्याओं का अपने स्तर पर परीक्षण करा लें, यदि किसी भी जांचाधिकारी द्वारा उक्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण नही किया है तो दोषी अधिकारी का स्पष्टीकरण, कठोर चेतावनी, प्रतिकूल प्रविष्टिी, उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आख्या 07 दिवस के भीतर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था, किन्तु वांछित स्पष्टीकरण अभी तक अप्राप्त है।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आईजीआरएस संदर्भों की शिकायतों की शिकायत जांच के समय संपर्क न करने तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर निमित्त अंतिम चेतावनी प्रदत्त की हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top