एसटीएफ और इस जिले की पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश का गिराया विकेट

एसटीएफ और इस जिले की पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश का गिराया विकेट

लखनऊ। ट्रक चालकों की हत्या और लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया है।

बताया जाता है कि बीती रात यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि एक लाख रूपये का इनामी बदमाश संदीप लोहार बागपत जिले में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। बताया जाता है कि एक लाख के इनामी बदमाश संदीप ने बीती 15 मई को कानपुर के पनकी इलाके में चार करोड रुपए की कीमत के समान से भरे ट्रक को लूट लिया था तब से वह लगातार फरार चल रहा था।

बताया जाता है कि एक लाख के इनामी बदमाश संदीप के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से कई हत्या के मुकदमे भी हैं। बताया जाता है कि वह ट्रक चालकों की हत्या करने के बाद लूट की घटना को अंजाम देता था। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के भैनी महाराज गांव के रहने वाले संदीप की तलाश में यूपी एसटीएफ लगातार जुटी हुई थी। बीती रात जब एसटीएफ को सूचना मिली कि संदीप बागपत जिले में है तो एसटीएफ की टीम ने बागपत पुलिस से संपर्क किया और दोनों पुलिस टीम ने मवींकला गांव के पास संदीप को घेर लिया। खुद को घिरता देख संदीप ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई जिसके जवाब में एसटीएफ और बागपत पुलिस ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में एक लाख रूपये के इनामी बदमाश संदीप की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top