वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़- एकादशी पर दर्शन करने गए 9 की मौत

वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़- एकादशी पर दर्शन करने गए 9 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

अमरावती। देवउठनी एकादशी के मौके पर वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।


शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशी बुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में देवउठनी एकादशी के मौके पर श्री भगवान के दर्शनों को पहुंची भीड़ में भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई है।


बताया जा रहा है कि मंदिर में पहुंची भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई थी, जिसके चलते अपनी जान बचाने को लोग इधर से उधर भागने लगे। इसी भगदड़ में नीचे गिरे नौ लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। मरने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा होना बताई गई है। हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए भगदड़ की चपेट में आकर घायल हुए कई श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।


अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अभी बढ़ सकती है। हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top