मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी- अचानक से आरोपी ने किया अटैक

आजमगढ़। महालक्ष्मी गणेश की मूर्ति विसर्जन की तैयारी के दौरान हुई चाकू बाजी की घटना में एक युवक ने अचानक से हमला बोल दिया। घटना के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों ने दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की।
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव में ग्रामीणों द्वारा गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे राजू गुप्त नामक युवक ने वहां पर खड़े प्रद्युम्न सिंह पर चाकू से हमला बोल दिया।
घटना को देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना को लेकर प्रद्युम्न सिंह की ओर से नामजद तहरीर दी गई है।
Next Story
epmty
epmty


