SSP ने एक थाना प्रभारी से छीना चार्ज तो मोहित को बनाया थानाध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कई थाना प्रभारी के चार्ज में अदला-बदली की है। अभी तक छप्पर थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बीती रात थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने जहां अभी तक छपार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा है तो वहीं तितावी थाने में SSI मोहित कुमार को थाना छपार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। फुगाना थाने के इंस्पेक्टर विकास कुमार यादव को वहां से हटकर प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू बनाया गया है।

इसके साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अभी तक भोपा थाना प्रभारी के रूप में काम कर रहे इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को फुगाना थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है तो अभी तो प्रभारी निरीक्षक थाना AHTU सर्वेश कुमार को कचहरी सुरक्षा का प्रभारी बनाने के साथ-साथ अभी तक प्रभारी कचहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर मुनीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा बनाया है।