एसएस राजामौली ने जेनेलिया डिसूजा को कही ये बात....

एसएस राजामौली ने जेनेलिया डिसूजा को कही ये बात....

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एसएस राजामौली ने अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की तारीफ की है।

जेनेलिया डिसूजा की तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ का हाल ही में प्री इवेंट हुआ। इस इवेंट में राजामौली ने जेनेलिया की तारीफ की। इस इवेंट मे एसएस राजामौली ने कहा, 'जेनेलिया, तुमने तो समय को रोक दिया है। कितने साल बीत गए, फिर भी तुम बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं। वही खूबसूरती, वही शालीनता। मैंने सिनेमैटोग्राफर सेंथिल से भी पूछा कि क्या हमें इसमें नई जेनेलिया देखने को मिलेगी, और उन्होंने भरोसा दिलाया, जरूर मिलेगी। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'

राजामौली से मिली तारीफ को सुनकर जेनेलिया काफी खुश हुयी और उन्होंने इसके लिये राजामौली का शुक्रिया अदा किया।राजामौली के साथ जेनेलिया ने फिल्म 'सई' में काम किया था। जेनेलिया ने लंबे समय के बाद फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बड़े पर्दे पर वापसी की है।

Next Story
epmty
epmty
Top