सपा की PDA कांवड़ का स्वागत- पुष्पवर्षा कर भेंट किए त्रिशूल

सपा की PDA कांवड़ का स्वागत- पुष्पवर्षा कर भेंट किए त्रिशूल

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की PDA कांवड़ यात्रा का जनपद से होकर गुजरने पर शहर के मीनाक्षी चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों को पटका पहनाकर त्रिशूल भेंट किए गए और यात्रा की शुभकामनाएं देकर गंतव्य की तरफ रवाना किया गया।

शनिवार को शहर के मीनाक्षी चौक पर नोएडा के सेक्टर 63 शिव मंदिर में जा रही समाजवादी पार्टी की PDA कांवड़ यात्रा का सपा नेता गौरव जैन के नेतृत्व में क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं कारोबारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


इस दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया तथा भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल भी उन्हें आगे की सफल यात्रा की कामना के साथ भेंट किया गया।

समाजवादी PDA कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने बताया कि उनके 14 सदस्यीय दल में हरेंद्र गुरु, गजेंद्र, मैनपाल, पिंटू, कमल, आशु, कोसी, अंकित मूर्ति, रंजीत और लवी आदि शामिल है। यह दल 25 लीटर गंगाजल लेकर यात्रा कर रहा है।

सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि यह कांवड़ यात्रा पूरी तरह से भोले की भक्ति से ओत-प्रोत है एवं सामाजिक न्याय, जातिगत न्याय, शांति, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देने के लिए निकली है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भक्ति भाव के साथ ही सामाजिक एकजुटता एवं जागृति का संदेश भी जाता है।

कांवड़ियों के दल में शामिल पिंटू ने बताया कि वह और उनका पूरा दल देश प्रदेश के विकास एवं सुख शांति की कामना के साथ यह कांवड़ निकले हैं। हमें विश्वास है कि भगवान भोलेनाथ हमारी कामना पूर्ण करेंगे।

आयोजन में पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी गौरव जैन, दीपेश जैन, शुभम गर्ग, अश्वनी जैन, रिंकी जैन, आशीष जैन, दीपांशु जैन, सिद्धांत जैन, नितिन जैन, नमन जैन, प्रवीण गर्ग, प्रदीप गर्ग, मुकेश गर्ग और हरिमोहन मित्तल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top