निष्कासित विधायकों से सपा का लेबल हटा- असंबद्ध MLA अब बैठेंगे....

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों के ऊपर से सपा का लेबल हट गया है। विधानसभा सचिवालय ने सपा से निष्कासित इन तीनों विधायकों को असंबद्ध घोषित कर दिया है। अब यह तीनों विधायक किसी भी दल के सदस्य नहीं रहे हैं।
बृहस्पतिवार को विधानसभा सचिवालय ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए विधायक मनोज पांडे, अभय सिंह एवं राकेश प्रताप सिंह को असंबद्ध घोषित करते हुए सदन में इनके अलग बैठने की व्यवस्था जारी की है।
असंबद्ध घोषित किए गए यह तीनों विधायक अब समाजवादी पार्टी तो क्या किसी भी दल के सदस्य नहीं माने जाएंगे।
विधानसभा सचिवालय की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत अब इन तीनों विधायकों को सदन के भीतर बैठने के लिए भी अलग से स्थान मिलेगा। निष्कासित किए गए विधायकों की गिनती अब समाजवादी पार्टी के विधायक के रूप में नहीं होगी।
तीन विधायकों के ऊपर से समाजवादी पार्टी का लेबल हटने के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या 107 से घटकर 104 रह गई है।
असंबद्ध डिक्लेअर किए गए यह तीनों विधायक अब सदन के भीतर याचिका और प्रश्न भी असंबद्ध सदस्य के रूप में लगा सकेंगे।