अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा की पहल- जरूरतमंदों को मिलेगी साइकिलें

अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी की ओर से की गई पहल के अंतर्गत जरूरतमंदों को साईकिलें वितरित की जाएगी। इस पहल को आत्मनिर्भरता और सामाजिक संवेदना का प्रतीक के बताया जा रहा है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52 वें जन्म दिवस को विशेष बनाने की तैयारियां पार्टी की तरफ से की जा रही है।
उन्होंने बताया है कि समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर सिंधुजीत सिंह के नेतृत्व में गौरीगंज में एक विशेष जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
1 जुलाई 2025 की सवेरे 10:00 बजे समाजवादी पार्टी के गौरीगंज स्थित दफ्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के दौरान चिन्हित किए गए 52 जरूरतमंद लोगों को साइकिलें वितरित की जाएंगी।
उन्होंने जिला समाजवादी पार्टी की इस पहल को आत्मनिर्भरता और सामाजिक संवेदना का प्रतीक बताया है।
उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।