चोर चोर चोर का हल्ला कर फैलाई दहशत- तीन किए गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने चोर चोर का शोर मचाकर पब्लिक को इकट्ठा कर उनके भीतर सनसनी फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर और प्रभारी निरीक्षक मीरापुर ने बताया है कि बीती रात जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान का रहने वाला 55 वर्षीय मंदबुद्धि सुभाष पुत्र ब्रह्म सिंह घूमते घूमते मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कैलापुर में आ गया था।
जिसे गांव के अजय गिरी पुत्र बिरम सिंह, संदीप पुत्र कैलाश और मांगेराम पुत्र गेंदा सिंह ने देख लिया था। तीनों को इस बात का भी पता चल गया था कि उक्त व्यक्ति मंद बुद्धि है। इसके बावजूद तीनों ने चोर चोर का शोर मचाते हुए गांव के लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया।
अचानक से इकट्ठा हुई भारी भीड़ को देखकर सुभाष बुरी तरह से घबरा गया, जिसके चलते पूछताछ किए जाने पर वह कुछ भी सही बताने में असफल रहा सौभाग्य से उसी समय पेट्रोलिंग करते घूम रहे सब इंस्पेक्टर ललित कुमार कांस्टेबल जहीरूद्दीन कांस्टेबल सुनील शर्मा और कांस्टेबल अमित यादव की टीम गांव में पहुंच गई।
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घबराए सुभाष को तसल्ली देते हुए उससे उसके संबंध में जानकारी हासिल की।
सुभाष की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जब परिजनों से संपर्क किया तो उसकी द्वारा बताई गई बात सही पाई होना पाई गई।
परिजनों ने बताया कि उक्त सुभाष मंदबुद्धि का व्यक्ति है जिसके चलते वह घर से निकलकर इधर-उधर चला जाता है।
पुलिस ने चोर चोर की झूठी अफवाह फैला कर लोगों को इकट्ठा करके अन्य में चोर की दहशत फैलाने वाले इन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की है।
सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, कांस्टेबल जहीरूद्दीन, कांस्टेबल सुनील शर्मा और कांस्टेबल अमित यादव की टीम की वजह से सुभाष की जान बच गई है, अन्यथा कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि चोर समझ कर व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी जाती है।