अकाली दल में विभाजन-अब हुआ दोफाड़- ज्ञानी हरप्रीत सिंह..

अमृतसर। पंजाब की सत्ता पर लंबे समय तक काबिज रह चुके अकाली दल में आज एक बार फिर से विभाजन हो गया है। पंजाब की पंथक राजनीति में हुए बड़े बदलाव के अंतर्गत श्री अकाल तख्त की गठित शिरोमणि अकाली दल दो फाड़ हो गई है। अकाल तख्त की भर्ती कमेटी ने नई पंथक पार्टी का गठन करते हुए पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसका लीडर बनाया है।
सोमवार को श्री अकाल तख्त की गठित शिरोमणि अकाली दल में विभाजन करते हुए अकाल तख्त की भर्ती कमेटी ने नई पंथक पार्टी का गठन कर दिया है।
पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसका लीडर बनाया गया है, बीबी सतवंत कौर पथक कमेटी की चेयर पर्सन डिक्लेअर की गई है।
सोमवार को पांच सदस्यीय कमेटी ने एक पंथक तथा दूसरा सियासी धड़ा बनाया है, सियासी पार्टी की कमान जहां पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह को सौंपी गई है, वही पंथक कमेटी की बागडोर बीबी सतवंत कौर संभालेंगी, दोनों अलग-अलग काम करेंगे।