करीम होटल पर थूक लगी रोटी- शिकायत पर भिड़ा मालिक- FIR होते ही..

गाजियाबाद। करीम होटल पर ग्राहकों को थूक लगी रोटी बनाकर खिलाने का आरोप लगाया गया है। होटल कर्मी थूक लगाकर रोटियों को तंदूर में लगा रहा था। मामले की शिकायत किए जाने पर होटल मालिक शिकायत करने वालों के साथ भिड़ गया। पुलिस ने इस मामले में जैसे ही मुकदमा दर्ज किया वैसे ही आरोपी फरार हो गया।
बुधवार को गाजियाबाद के विजय विहार के मेन रोड पर स्थित करीम होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सामने आए वीडियो में रोटी सेंक रहा कर्मचारी उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले राहुल पचौरी ने बताया है कि 22 सितंबर की रात तकरीबन 10:30 बजे उसे सूचना मिली थी कि करीम होटल का कारीगर रोटी सेंकते समय उसके ऊपर थूक रहा है। कारीगर के थूक वाली यह रोटियां तंदूर से निकलने के बाद ग्राहकों को परोसी जाती है।
इस मामले का वीडियो मिलने के बाद जब राहुल चौधरी करीम होटल पर पहुंचा और होटल के मालिक शाहरुख से इस बाबत शिकायत की तो वह कारीगर से पूछताछ करने के बजाय उल्टे उन्हें के साथ झगड़ा करने लगा।
राहुल ने जब उससे कहा कि उनके पास थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो भी है तो शाहरुख ने दो टूक कहा कि जहां शिकायत करनी हो कर दे।
राहुल ने जब इस बाबत अंकुर विहार थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो उसी के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई। बताया जा रहा है कि थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज होते की आरोपी कारीगर फरार हो गया है।