तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को रौंदा- एक की मौत- दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को रौंदा- एक की मौत- दो की हालत गंभीर

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहे ट्रक ने गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक कांवड़ियां की मौके पर ही मौत हो गई है। बुरी तरह से घायल हुए दो कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के हसौली कासगंज गांव के पास रविवार की देर रात हुए भीषण हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवड़ियों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।

इस घटना में एक कांवड़ियां की मौत होने तथा दो कावड़ियों के गंभीर रूप से घायल होने से गुस्सा कर लोगों ने जीटी रोड नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे थोड़ी ही देर में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हादसे में घायल हुए दो कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और रास्ता खुलवाकर आवागमन को सुचारु किया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top