BMW से रेस-डिवाईडर से टकराई तेज रफ्तार पोर्श के उड़े परखच्चे

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू गाड़ी से रेस करते समय बेकाबू हुई तेज रफ्तार पोर्श कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के चक्कर में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू गाड़ी के साथ रेस कर रही पोर्श कार तेजी के साथ फर्राटा भरते समय बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे के मध्य बने डिवाइडर से टकरा गई।
हादसा इतना भयंकर था कि पोर्श का अगला और साइड का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया और उसका मलबा भी सड़क पर दूर तक बिखर गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में गाड़ी में फंसे ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोशल मीडिया पर इस जानलेवा हादसे का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें डिवाइडर से टकराई लक्जरी कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई दिखाई दे रही है।
पुलिस ने बताया है कि पोर्श कार तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते समय बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थी।