सड़क किनारे खड़े लोगों पर टूटा रफ्तार का कहर- ट्रक ने चार को कुचला

सड़क किनारे खड़े लोगों पर टूटा रफ्तार का कहर- ट्रक ने चार को कुचला

पीलीभीत। सड़क किनारे खड़े लोगों पर रफ्तार का कहर तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रक चार लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंदते हुए निकल गया। इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घायल हुई एक महिला को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को मौके से लेकर भागने में कामयाब रहा है।


शनिवार को राजधानी दिल्ली के रहने वाले कुछ लोग अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थे, जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र में अर्टिगा का टायर पंचर हो जाने की वजह से काठमांडू जा रहे लोग टायर बदलने के लिए गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे खड़े हुए थे।

इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े लोगों के साथ-साथ जैक पर खड़ी गाड़ी में भी जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक मृतक की पहचान काठमांडू के रहने वाले निखिल के रूप में हुई है।

इस हादसे में घायल हुई निखिल की भाभी अंजलि को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, निखिल की मां पूजा भी गाड़ी में सवार थी, लेकिन उसके दूसरे साइड में होने की वजह से उसे चोट नहीं आई है।

पुलिस ने फिलहाल मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top