टूटा रफ्तार का कहर-अस्थियां विसर्जन को जा रहे मां बेटे समेत 6 की मौत

मुजफ्फरनगर। पानीपत- खटीमा हाईवे पर हुए बड़े हादसे में अस्थियां विसर्जन को हरिद्वार जा रहे लोगों की अर्टिगा सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। गाड़ी में सवार सात लोगों में से 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में मां बेटे के अलावा दो अन्य महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल है, घायल हुए एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है।
बुधवार की तड़के जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में हरियाणा के करनाल के फरीदपुर रहने वाले लोग महेंद्र जुनेजा जिनकी कैंसर की बीमारी की चपेट में आकर मौत हो गई थी, उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए महेंद्र जुनेजा की पत्नी, अपने बेटे दो बेटियों, दामाद और ड्राइवर के साथ हरिद्वार जा रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत- खटीमा हाईवे पर पहुंचे तो वह सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जाकर घुस गई, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि 14 फीट की अर्टिगा गाड़ी ट्रक के नीचे घुसने की वजह से केवल 8 फीट की रह गई, यानी गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
टक्कर के बाद मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से जैसे तैसे कार में बुरी तरह से फंसे पड़े लोगों को बाहर निकाला।
जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी थी पुलिस ने घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी हालत अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है, करनाल के फरीदपुर के रहने वाले 6 लोगों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।