पानी विवाद को लेकर विधानसभा का स्पेशल सेशन- नेता प्रतिपक्ष..

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार की ओर पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर चल रहे विवाद के मामले को लेकर विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड तथा भाजपा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा।
सोमवार को बुलाया गया पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन चल रहा है, सत्र शुरू होते ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जानकारी मिल रही है कि सदन के भीतर हरियाणा को भाखड़ा नहर का पानी नहीं देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा, इसके अलावा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड तथा भाजपा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव विधानसभा के स्पेशल सेशन में लाया जाएगा।

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमृतपाल सुखानंद ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के फैसले को गैर कानूनी करार देते हुए उसकी कॉपी फाड़ दी और कहा कि पंजाब के पास अब पानी नहीं बचा है।
उन्होंने कहा है कि पानी के पांच स्रोतों में से पंजाब के पास अब केवल तीन साधन ही बचे हैं। सेशन के दौरान सुखपाल खैहरा के सदन में बोलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी के बीच जोरदार बहस हो गई।
बाजवा ने कहा कि खैहरा को बोलने का मौका दिया जाए, इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बोलने का सभी को मौका दिया जाएगा। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह से भी बहस हुई।