बोले SP ट्रैफिक-ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा मार्ग के प्रयोग से बचे पब्लिक

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक यातायात ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से शहर में निकाली जाने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को लेकर पब्लिक से कहा है कि वह उक्त तिरंगा यात्रा मार्ग का प्रयोग करने से बचते हुए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यातायात ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 13 अगस्त को सवेरे 10- 11 बजे से भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शहर के जीआईसी मैदान सर्कुलर रोड पर इकट्ठा होने के बाद जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया है कि किसानों की यह ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा महावीर चौक, आर्य समाज रोड, मीनाक्षी चौराहा, शिव चौक, नावल्टी चौराहा, अंसारी रोड, मालवीय चौक, टाउन हॉल, झांसी की रानी, फायर बिग्रेड, जिला परिषद मार्केट और प्रकाश चौक से होते हुए महावीर चौक पर समाप्त होगी।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह 13 अगस्त को किसानों की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा मार्ग का प्रयोग करने से बचते हुए आने जाने की जरूरत के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।