SP ट्रैफिक ने स्कूली बच्चों को जागरुक कर दिलाई यातायात नियमों की शपथ

SP ट्रैफिक ने स्कूली बच्चों को जागरुक कर दिलाई यातायात नियमों की शपथ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक में उन्हें यातायात के नियमों के पालन की शपथ ग्रहण कराई।

बुधवार को आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के मानकों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आरंभ किए गए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहर के जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने इस दौरान विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरूक करते हुए बताया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिये।


उन्होंने बताया कि आप सभी अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन या एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे।

उन्होंने प्रतिवर्ष होने वाली सडक दुर्घटना तथा उनमें होने मृत्यु के आंकडो को प्रस्तुत करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन को चलाने से सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्कूली स्टाफ को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रभारी सब इंस्पेक्टर यातायात इन्द्रजीत सिंह सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा जी0डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top