सपा सांसद हाउस अरेस्ट- एटा इटावा के सांसदों को भी रोका-पुलिस का जमावड़ा

सपा सांसद हाउस अरेस्ट- एटा इटावा के सांसदों को भी रोका-पुलिस का जमावड़ा
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। समाजवादी पार्टी के 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के बिजौली गांव जाने के मामले में एक्शन में आई पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके आवास पर पहुंचे एटा इटावा के सांसद भी वहीं पर रोक दिए गए हैं। पुलिस ने उनके समर्थकों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अधिकारियों ने सपा सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की है।

डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने वीडियो मैसेज जारी कर समाजवादी पार्टी के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के गांव बिजौली जाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्यवाही की वार्निंग दी है। बिजौली गांव जाने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं को भी पुलिस में प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।


थाना मालपुरा की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल को जारी किए गए नोटिस में कहा है कि आपके एवं आपके सहयोगियों द्वारा बिना किसी शासकीय अनुमति के पुलिस कमिश्नरेट में धरना, प्रदर्शन और पुतला दहन व घेराव आदि किया जा सकता है, ऐसे में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष को पूर्व पुलिस द्वारा बीती रात ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।

उल्लेखनीय है कि आगरा जनपद के खंडोली थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में दो पक्षों के बीच मारपीट और झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने इसमें समझौता कर लिया था और दोनों ही पक्ष कानूनी कार्रवाई से संतुष्ट हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top