सफाईकर्मी को पीटने वाला सपा एमएलए का देवर जेल यात्रा पर भेजा

सफाईकर्मी को पीटने वाला सपा एमएलए का देवर जेल यात्रा पर भेजा

कानपुर। महिला सफाई कर्मी को पीट कर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी की विधायक के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल यात्रा पर भेज दिया है।

शुक्रवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान सोलंकी उर्फ बबलू सोलंकी को पुलिस द्वारा महिला सफाई कर्मी की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कैंट थाना क्षेत्र के लाल कुर्ती तोपखाना इलाके में रहने वाली महिला सफाई कर्मी रूप रानी का आरोप है कि वह 30 अप्रैल की सवेरे डिफेंस कॉलोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाहर कूड़ा उठा रही थी।

उसी समय इरफान का छोटा भाई और सपा विधायक नसीम सोलंकी का देवर इमरान सोलंकी उर्फ बबलू सोलंकी वहां पर पहुंचा और बिना किसी बात के रूप रानी के साथ गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि जब रूप रानी ने उसे गाली देने से मना किया तो विधायक के देवर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं अभद्रता करने के साथ उसे धक्का मार कर वहां से भगा दिया। पीड़िता ने जाजमऊ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

शुक्रवार को थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया है कि महिला सफाई कर्मी की तहरीर पर इमरान सोलंकी के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और आज इमरान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि महिला के मेडिकल में उसके साथ मारपीट और हाथ में गंभीर चोट लगने की पुष्टि भी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top