बोले SP सिटी- अफवाहों पर नहीं दे ध्यान- संदिग्ध व्यक्ति गतिविधि की....

बोले SP सिटी- अफवाहों पर नहीं दे ध्यान- संदिग्ध व्यक्ति गतिविधि की....

मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जनपद पुलिस की ओर से की गई अपील में कहा है कि किसी भी अफवाह पर तुरंत विश्वास नहीं करें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

शुक्रवार को जनपद पुलिस की ओर से जिले के लोगों के नाम अपील जारी करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कुछ दिनों के भीतर कई गांव से रात्रि में बदमाश देखे जाने की सूचनाओं प्राप्त हुई है। इस संबंध में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करते हुए उसमें बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने बताया है कि जिस किसी भी गांव अथवा स्थान से इस तरह की सूचनाओं प्राप्त हुई है वहां पर डायल 112 तथा संबंधित थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है और मेरे सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा गांव में जाकर ग्राम सुरक्षा समिति, प्रधान व संभ्रांत लोगों से वार्ता की जा रही है।

एसपी सिटी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी अफवाह पर तुरंत विश्वास नहीं करें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से भयभीत नहीं हो और ना ही कोई ऐसा काम करें जो कानून विरोधी हो।

उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर यदि ऐसी कोई वीडियो अथवा सूचना प्राप्त होती है तो उसको सबसे पहले वेरीफाई करें तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन अथवा ग्राम प्रधान को दें, जिससे समय रहते मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top