दारू पार्टी में बेटे का बुजुर्ग बाप पर अटैक- लाठी डंडों से किया घायल

दारू पार्टी में बेटे का बुजुर्ग बाप पर अटैक- लाठी डंडों से किया घायल

मेरठ। दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद में 30 साल के बेटे ने 60 साल के बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बेटे द्वारा लाठियों से की गई पिटाई से बुरी तरह से घायल हुए पिता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है।

जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची गांव में हुई दिल को भीतर तक झकझोरकर रख देने वाली घटना में 30 साल के बेटे रोहित ने अपने 60 वर्षीय पिता जय सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि बाप बेटे के बीच दारू पार्टी के दौरान विवाद हो गया था, इसके बाद बेटे ने पिता पर अटैक करते हुए लाठियों से प्रहार किया। बेटे की लाठियों से बुरी तरह से घायल हुए पिता को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार की सवेरे जय सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 60 साल के जयसिंह की उसी के बेटे रोहित ने हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि जय सिंह का बेटा रोहित और उसका पिता दोनों दारू पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद हुई मारपीट में घायल हुए जयसिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक जयसिंह की पत्नी पुष्पा ने अपने हत्यारोपी बेटे रोहित पर एफआईआर दर्ज कराई है।

Next Story
epmty
epmty
Top