समाधान दिवस-SP देहात व SDM ने सुनी समस्याएं- दिया निदान का भरोसा

बुढ़ाना। शासन के निर्देश पर तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक देहात और एसडीएम बुढ़ाना ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्ता पूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को बुढाना तहसील पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता एसपी देहात आदित्य बंसल और एसडीएम बुढ़ाना अपूर्व यादव ने संयुक्त रूप से की।
इस दौरान तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं अन्य स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को दोनों अधिकारियों ने ध्यान पूर्वक सुना और उन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को दिए।
पुलिस और प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण को दिए निर्देशों में कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित की समस्या की जांच कर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों की जांच को प्राथमिकता देते हुए उनका त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शिकायतकर्ता को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को साइबर अपराध से बचने के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी फुगाना, तहसीलदार बुढ़ाना सहित पुलिस एवं प्रशासनिक तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।