चट्टान गिरने से इतने युवकों की हुई मौत- एक हुआ घायल

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड के नौगांवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पहाड़ से गिरी चट्टान की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथगढ़ पंचायत के काला घाटा की सरकारी पहाड़ी की ओर गांव के शकील (25), भब्बल (30), जुबेर (25) और जाहिद पहाड़ी पर बकरियां चरा रहे थे। तेज धूप से बचने के लिए चारों एक पेड़ के नीचे बैठे ही थे कि अचानक 25 फुट की ऊंचाई से भारी चट्टान मलबे के साथ उनके ऊपर आ गिरी। इससे चारों मलबे में दब गये।
उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाया। चारों को मलबे से निकाला गया, लेकिन तब तक शकील, भब्बल और जुबेर की मौत हो चुकी थी, जबकि जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नौगांवा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलवर भेज दिया गया।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा और उपखंड अधिकारीअनिल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
पुलिस ने शव नौगांवा अस्पताल के शवगृह में रखवाये हैं।