जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से इतने लोगों की हुई मौत

जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से इतने लोगों की हुई मौत

जम्मू, जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में मंगलवार को जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज शाम करीब 18:40 बजे धनराशी दच्छन में निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन फिसल कर खाई में गिर गयी। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान भलेसा निवासी नजीर हुसैन (23), इशाक (26) और मजीद (28) के रूप में हुई है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से यह जानकर दुख हुआ कि दच्छन इलाके में एक जेसीबी मशीन फिसल गयी, जिससे तीनों लोगों की मौत हो गयी।”

उन्होंने आगे कहा , “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। प्रशासन हर संभव मदद की पेशकश कर रहा है।”

Next Story
epmty
epmty
Top