नशे के सौदागर के कब्जे से इतने नशीला इंजेक्शन जब्त

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दर्रीपारा निवासी सूरज यादव नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 99 रेक्सोजेसिक और 79 एविल इंजेक्शन बरामद किए हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को दिनांक 29 सितंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यादव मेडिकल कॉलेज के पास हर्रा टिकरा पुलिया पर एक बाइक के जरिए भारी मात्रा में इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला है। इस सूचना के आधार पर उड़नदस्ता टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की और यादव को उसकी बाइक के साथ ही गिरफ्तार किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया,“आरोपी को कई दिनों से ट्रैक किया जा रहा था, लेकिन वह हर बार पकड़ से बच निकलता था। यह एक बड़ा सप्लायर साबित हो सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन महीनों में टीम द्वारा इंजेक्शन, टैबलेट और कफ सिरप बेचने के आरोप में 19 लाेगाें को जेल भेजा गया है।
आरोपी सूरज यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत मामला दर्ज करके उसे 30 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया गया है। अदालती आदेश के बाद आरोपी को जेल भेजने का आदेश प्राप्त हुआ है, आदेश का परिपालन करते हुए आरोपी को जेल दाखिल करवाया गया है।