सड़क हादसे में इतने कांवड़ियों की हुई मौत- मचा कोहराम

सड़क हादसे में इतने कांवड़ियों की हुई मौत- मचा कोहराम

अमरोहा,उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में रविवार देर रात हुये एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संभल जिले से 30 युवा कांवड़ियों का जत्था बाइकों पर सवार होकर ब्रजघाट से जल लेने के लिए जा रहा था। गजरौला क्षेत्र के झनकपुरी गांव के पास दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर ओवरब्रिज से गुजर रही बगैर लाईट की ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव फतेह उल्ला गंज रहटौल निवासी अनुज (22) , नितिन (21) तथा अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गए। अनुज और नितिन की अधिक रक्तस्राव होने से पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी जबकि गंभीर रूप घायल अनिकेत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाज़ुक बनी हुई है।

दुखद हादसे के बाद संभल का जत्था बिना जल लिए वापस लौट गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कांवड़ियों का ग़ुस्सा जैसे-तैसे शांत किया। उल्लेखनीय है कि 18 से 23 जुलाई तक यानी छह दिनों के लिए दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे-09 तथा बदायूं- हरिद्वार स्टेट हाईवे -51 पर जीरो ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर वाहनों का आवागमन अमरोहा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top