मेडिकल कॉलेज में घुसा सांप-7 फीट के सांप को देख बुरी तरह से छूटे पसीने

मेडिकल कॉलेज में घुसा सांप-7 फीट के सांप को देख बुरी तरह से छूटे पसीने

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक में घुसे तकरीबन 7 फीट लंबे सांप ने चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बुलाए गए सपेरे ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद सांप को अपने कब्जे में लिया।

बृहस्पतिवार को पूर्वांचल के कई जनपदों में बादल छाए हुए हैं, राजधानी लखनऊ में सवेरे से रिमझिम बारिश हो रही है‌। इस बीच झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक में घुसे तकरीबन 7 फीट लंबे सांप को देखकर चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा गया।

ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक में सांप के घुसने का उस समय पता चला जब सफाई करने के लिए पहुंचे कर्मचारी को तकरीबन 7 फीट लंबा सांप दिखाई दिया।

चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागे सफाई कर्मी को बुरी तरह पसीना पसीना हुआ देखकर आसपास में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया।

हालात ऐसे हुए कि किसी की भी रूम के भीतर जाने की हिम्मत नहीं हुई। ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक में घुसे सांप को पकड़ने के लिए सपरे को बुलाया गया।

तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद सपेरा सांप को पकड़ने में कामयाब हो सका। पकड़े गए सांप को जंगल में ले जाकर फिलहाल सुरक्षित छोड़ दिया गया है। सांप के मेडिकल कॉलेज से बाहर जाने के बाद कॉलेज प्रशासन के साथ अन्य लोगों में राहत की सांस उत्पन्न हो सकी।

Next Story
epmty
epmty
Top