ISI से जुड़े तस्कर गैंग का पर्दाफाश- हथियार, गोली एवं नगदी के साथ 5..

ISI से जुड़े तस्कर गैंग का पर्दाफाश- हथियार, गोली एवं नगदी के साथ 5..

अमृतसर। रुरल पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां तथा नगदी बरामद की गई है।

रविवार को पंजाब की अमृतसर रुरल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए यह लोग भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और नगदी बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि पकड़ी गई हथियारों एवं गोलियों की खेत नव उर्फ नव पंडोरी को सौंपी जानी थी जो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नजदीकी माना जाता है।

पुलिस द्वारा की गई जांच में इस बात का भी पता चला है कि अरेस्ट किए गए लोगों का सीधा संपर्क पाकिस्तान में बैठे अपने आईएसआई एजेंटों से था। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मैगजीन सहित एक एके सैगा 308 एसॉल्ट राइफल, चार मैगजीन सहित दो ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, एके राईफल के 90 जिंदा कारतूस के साथ 9 एमएम के 10 जिंदा कारतूस तथा 750000 की ड्रग मनी तथा एक कार एवं तीन मोबाइल जप्त किए हैं।

रुरल पुलिस की इस कामयाबी को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि पंजाब पुलिस प्रदेश में आतंकवाद, संगठित अपराध और तस्करी जैसे अपराधों को जड़ से खत्म करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Next Story
epmty
epmty
Top