इंटरसिटी एक्सप्रेस से उठा धुआं- यात्रियों में मचा हड़कंप

बाराबंकी। हॉर्न बजाती हुई राजधानी लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से धुआं उठने से पैसेंजर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया।
बृहस्पतिवार को गोंडा से चलकर राजधानी लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक बाराबंकी में धुआं उठने लगा, ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलते हुए देखकर यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
पैसेंजर ने किसी तरह इसकी जानकारी लोको पायलट तक पहुंचाई, सूचना मिलते ही पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सावधानी के साथ ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी के रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे खड़े हो गए।
मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि पहिए में ब्रेकशू चिपक जाने की वजह से डिब्बे से धुआं निकला था। तकनीकी कर्मचारियों ने तुरंत खराबी को दूर किया, जिसके बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।


