स्मार्ट मीटर का झटका-68 लाख का बिजली बिल देख बिगड़ी तबीयत

स्मार्ट मीटर का झटका-68 लाख का बिजली बिल देख बिगड़ी तबीयत
  • whatsapp
  • Telegram

विदिशा। फूंकी गई बिजली के दाम वसूलने के लिए लागू की गई स्मार्ट मीटर की व्यवस्था उपभोक्ताओं को शुरुआत से ही जोर के झटके देने में लग गई है। बुजुर्ग को जब 69 लाख 75 हजार रुपए का बिजली बिल मिला तो उसे देखकर बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों को उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

शहर में बिजली वितरण का काम देखने वाली कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के घरों पर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। दावा किया गया था कि इससे पारदर्शी बिलिंग होगी। लेकिन हकीकत में आम लोगों को लाखों रुपए के बिल थमा दिए गए हैं।


शहर में होमगार्ड रोड पर रहने वाले बुजुर्ग मुरारी लाल तिवारी को जब 69 लाख 75 हजार रुपए का बिजली का बिल हाथ में थमाया गया तो उसे देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में ले गए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मुरारी लाल तिवारी के पड़ोसी को भी 68 लाख रुपए का बिल भेजा गया है।

जानकारी मिल रही है कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले मजदूरों के परिवारों को भी बिजली वितरण कंपनी की ओर से सात-सात लख रुपए के बिल थमा दिए गए हैं। पब्लिक का कहना है कि बिजली कंपनी की तरफ से अभी तक ना तो कोई जांच की गई है और ना ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है। उल्टा शिकायत के बाद भी बिल में पेनल्टी जोड़ दी गई है। अफसरों से जब इस बाबत जवाब बात की गई तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, केवल यह कहकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की कि यह कैसे हुआ? हमें भी नहीं पता? इस बाबत हम जानकारी ले रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top