लगे आई लव मोहम्मद के नारे-रुट बदल निकाला जुलूस- बरसे पत्थर

बेंगलुरु। निर्धारित किए गए रूट के बजाय दूसरे रास्ते से निकाले गए उर्स जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद के नारे लगाए गए, इसके बाद यहां पर पत्थर बाजी हो गई, जिसके चलते मौके पर भगदड के हालात बन गए। इलाके में फिलहाल भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
कर्नाटक के बेलगांवी में निकाले गए उर्स जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद के नारे बुलंद किए गए। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि जुलूस महबूब सुहानी दरगाह से निकाला गया था।
जुलूस को पहले से निर्धारित रूट से हटकर जब खड़क गली से निकाला गया तो इस दौरान कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद के नारे बुलंद कर दिए। इसके बाद पत्थर बाजी का सिलसिला शुरू हो गया, पथराव शुरू होते ही जुलूस में शामिल लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
पुलिस के मुताबिक आमतौर पर पहले के वर्षों में कभी भी खड़क गली से उर्स जुलूस नहीं निकाला जाता था, लेकिन जब इस बार जुलूस का रास्ता बदल दिया गया तो स्थानीय लोगों ने जुलूस को खडक गली से निकलने का विरोध किया।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों तरफ हालात पूरी तरह से काबू में और इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है, मामले की तेजी के साथ जांच की जा रही है।