एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस- सीटें काटकर निकाले यात्री- कई मरे

कानपुर। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए बड़े हादसे में राजधानी दिल्ली से पैसेंजर लेकर आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई है। घायल हुए लोगों में 15 पैसेंजर की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन पैसेंजर की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
मंगलवार की तड़के कानपुर के अरौल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में देश की राजधानी दिल्ली से पैसेंजर लेकर बिहार के सिवान जा रही स्लीपर बस अरौल में बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। पलटने से पहले अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर पर चढ़ी और उसके बाद सड़क पर पलट गई।

हादसा होते ही बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। यात्रियों को अचानक जोरदार झटका लगा और उनमें चीख पुकार मच गई, बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक्सप्रेस वे पर तकरीबन 50 फीट तक घिसटती हुई चली गई। वातावरण में सन्नाटा होने की वजह से काफी देर तक सहायता नहीं मिलने की वजह से पैसेंजर बस के अंदर ही घायल होकर तड़फते रहे।
घटना स्थल से होकर गुजर रहे लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को शीशे तोड़कर जैसे तैसे बाहर निकाला।
हादसा इतना भयंकर था कि 100 मीटर तक शीशे और गाड़ी के पार्ट्स बिखर गए थे। सीटों के अंदर फंसे पैसेंजर कटर से सीटे काटकर निकालने पड़े।
हादसा होने के बाद गाड़ी का ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए। इस हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 45 लोगों में से 15 की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है। हादसे का शिकार हुए पैसेंजर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले थे।


