अखिलेश यादव पर अभद्र‌ टिप्पणी करने के मामले में छह सिपाही निलंबित

अखिलेश यादव पर अभद्र‌ टिप्पणी करने के मामले में छह सिपाही निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबंध में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किये जाने की शिकायत पर जांच कार्रवाई के बाद फिरोजाबाद जिले में छह पुलिस आरक्षी ‌निलंबित किए गए हैं।

गौरतलब है कि पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से जिले में तैनात आरक्षी प्रदीप ठाकुर के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए शिकायत की थी कि उसने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबंध में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित मामले की जांच सीओ सदर से कराई गई। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार आरक्षी प्रदीप ठाकुर की आपत्तिजनक टिप्पणी को अन्य पांच आरक्षियों ने वायरल किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप ठाकुर के अलावा 5 अन्य आरक्षियों को‌ भी निलंबित किया गया‌ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top