भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का रजत जयंती महोत्सव- 3 जुलाई को शहर में...

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का रजत जयंती महोत्सव- 3 जुलाई को शहर में...

मुजफ्फरनगर। इस्कॉन प्रचार समिति भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत 3 जुलाई को शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालेगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से परमिशन भी मिल गई है। समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन से रथ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की अपील के साथ पब्लिक से भी रथ यात्रा मार्ग की सड़कों पर तीन जुलाई को गाड़ियों की पार्किंग नहीं करने का अनुरोध किया है।

मंगलवार को शहर के नई मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में इस्कॉन प्रचार समिति के चेयरमैन मनीष कपूर ने बताया है कि बुधवार दो जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ लक्ष्मण विहार स्थित आर्शीवाद बैंकट हॉल में भक्तों को दर्शन देने के लिए पधारेंगे।

उन्होंने बताया है कि भगवान के आगमन के उपलक्ष में साक्षी गोपालदास महाराज अपने भक्तों के साथ भव्य संकीर्तन करेंगे, जिसके पश्चात भगवान श्री को 56 भोग अर्पित किये जायेंगे और दिव्य महाप्रसाद का वितरण होगा।

समिति के वाईस चेयरमैन कुलवन्त सिंघल काकन व उपाध्यक्ष मनोज खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 जुलाई दिन बुधवार को जिला मुख्यालय पर शहर में भगवान जगन्नाथ की दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नई मन्डी स्थित बिन्दल बाजार से शुरू होकर भोपा पुल, सदर बाजार होकर शिव चौक और वहां से झांसी रानी, टाउनहाल रोड व मालवीय चौक के साथ विभिन्न मार्गाे की परिक्रमा करते हुए गांधी कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर पहुंचकर कर विश्राम लेगी, इसके बाद भण्डारा होगा।

उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ के विशाल रथ को भक्त अपने हाथों से रस्सी के सहारे खींचते हुए लेकर चलेंगे। शोभायात्रा में अनेक बैण्ड-बाजे व नासिक का ढोल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी भक्त भगवान जगन्नाथ की यात्रा का स्वागत करें तथा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत करें।

उन्होने यह भी बताया कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ 25 वीं बार अपने नगर आगमन पर भक्तों को पुण्य दर्शन देंगे। इसे विशेष बनाने के लिए भक्तों के द्वारा केक काटा जायेगा और भव्य आतिशबाजी भी होगी।

प्रेसवार्ता में राकेश जैन, अंशुल गर्ग, सौम्य कुच्छल, सचिन अग्रवाल, सचिन मित्तल, संदीप मित्तल, सतीश अरोरा, अम्बरीश कुमार, अमित कुमार, मयंक अग्रवाल, रोशन वर्मा, विकास गोयल और विकास गर्ग आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top