पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजारों में सन्नाटा- चारों तरफ बंद

बिजनौर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला करते हुए आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की जान लेने के विरोध में आज शहर के बाजार पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं। व्यापारी संगठनों के साथ अन्य संस्थाओं के आह्वान पर बाजारों के बंद किए जाने से सड़कों पर तकरीबन सन्नाटा पसरा हुआ है।
मंगलवार को शहर के व्यापारिक संगठनों एवं अन्य संस्थाओं की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई कायरतापूर्ण हमले की घटना के विरोध में शहर के बाजार बंद पड़े हुए हैं । अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य से दूर रहकर हमले पर अपना विरोध जताया है।

जिला सिविल बार और जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि बंद के कारण जजी परिसर में आज वादकारियों की आवाजाही और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।