पहलगाम हमले के विरोध में मथुरा के बाजारों में सन्नाटा- विहिप के....

मथुरा। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बाजारों में आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मथुरा बंद को व्यापारिक संगठनों के साथ बार एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन आदि का भी समर्थन मिला है।
बृहस्पतिवार को मथुरा के बाजार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में बंद रखे गए हैं। बंद को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिए सवेरे से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष की अगवाई में अलग-अलग टोली बनाकर मथुरा की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए हैं।

मथुरा बंद का असर रजिस्ट्री दफ्तर तक देखा गया है। रजिस्ट्री दफ्तर में वकीलों ने भी मथुरा बंद का समर्थन किया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों द्वारा कारोबारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की निरंतर अपील की जा रही है।
आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद रखने वाले कारोबारियों ने पहलगाम में 26 सैलानियों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।