नारायणधाम में जन्माष्टमी के पहले निकली श्री कृष्ण की शाही सवारी

नारायणधाम में जन्माष्टमी के पहले निकली श्री कृष्ण की शाही सवारी

उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता स्थली नारायणधाम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार जन्माष्टमी के पहले भगवान श्री कृष्ण की शाही सवारी निकाली गई।

भगवान श्री कृष्ण की विद्यास्थली उज्जैन से लगभग 35 किलोमीटर दूर नारायणधाम में प्राचीन भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता की मिसाल मौजूद हैं। बताया जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा यहां गुरु सांदीपनि आश्रम में विद्या अध्ययन करने आए थे। उस दौरान गुरु की गुरु की आज्ञा के अनुसार वे यहां लकड़ी एकत्रित करने आए थे। कल यहां निकाली गई शाही सवारी में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव इस प्राचीनतम धार्मिक स्थल के अनन्य भक्त हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई वर्षों से निकलने वाली शाही सवारी राजकीय सम्मान से निकालने के साथ ही शासकीय पुलिस बैंड को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top