बोरिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट-टायर एवं केबिन जलकर हुए खाक

बोरिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट-टायर एवं केबिन जलकर हुए खाक

बिजनौर। बोरिंग करने वाली मशीन में हुए शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तेजी के साथ केबिन एवं टायरों में फैल रही आग पर पानी बरसाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है।

मंगलवार को बिजनौर के नजीबाबाद के कोटद्वार रोड पर नजीबाबाद चीनी मिल के पास हुई घटना में बोरिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई, जिससे बोरिंग मशीन का केबिन और टायर आग में धूं धूं करके जलने लगे।

मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार पांडे के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।

उस समय बोरिंग मशीन के केबिन और टायरों में लगी आग तेजी के साथ फैल रही थी। दमकल विभाग की टीम ने फायर इंजन की सहायता से पानी की पंपिंग की और फोम का प्रयोग करके आग पर काबू पा लिया। इस घटना में ट्रक को भारी नुकसान हुआ है।

हालांकि गाड़ी के अन्य हिस्सों को सुरक्षित बचा लिया गया है। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top