मार्केट में हुए भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त- मलबे में फंसी गाड़ी

मार्केट में हुए भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त- मलबे में फंसी गाड़ी

कर्ण प्रयाग। मानसूनी बारिश से आई आफत थमने का नाम नहीं ले रही है, देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश तो थम गई है, लेकिन जगह-जगह हुए भूस्खलन और भू-धंसाव से पब्लिक को भारी नुकसान हुआ है। बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है।

रविवार को कर्ण प्रयाग में बारिश के रूप में आई प्रकृति का कहर लोगों पर टूटते हुए देखने को मिला है। शनिवार की देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला तो रविवार की सवेरे थम गया है, लेकिन इस दौरान बारिश के चलते कर्ण प्रयाग में जगह-जगह भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आई है।

बारिश के चलते कर्ण प्रयाग के अपर बाजार में भारी मलबा आने से नैनीताल- कर्ण प्रयाग हाईवे बंद हो गया है। उधर आईटीआई एप्रोच मार्ग भी मलबा और पेड़ आने की वजह से बंद करना पड़ा है।

नारायण बगड़ बस स्टैंड मुख्य बाजार में हुए भू-धंसाव के चलते दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। बाजार के पास हाईवे भी जमीन में धंसने लगा है। कर्ण प्रयाग गोचर के कमेडा में पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है।

तहसील जिलासू में कृषि भूमि तकरीबन पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top